तू इश्क़ है किसी और का lyrics | Harshit Tomar
विवरण
हर्षित तोमर द्वारा नया हिंदी गीत तू इश्क है sad गीत प्रस्तुत करना। यह sad हिंदी गीत गायक हर्षित तोमर द्वारा गाया गया है, संगीत मुज़िक एमी द्वारा दिया गया है, जबकि इसे गीतकार हर्षित तोमर ने लिखा है। White Hill music द्वारा संगीतबद्ध।
नीचे देखें हर्षित तोमर का नया हिंदी गीत तू इश्क है का पूरा वीडियो
तू इश्क़ है Lyrics in Hindi
तुझको वफ़ा ऐ दी थी
दिल से दुआ ऐ दी थी
कदमो में तेरे हर ख़ुशी थी वार दी
मेरा हम शाया तू था
मुझमे ही चाय तू था
तेरे लिए छोड़े सब तू भी जानती
ऐसा हुआ क्या
इश्क़ जो बचा ना
करके हिसाब तू चल पड़ा
तेरा कुछ गया ना
मेरा कुछ बचा ना
उस रब्ब से भी मैं लड़ पड़ा
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
इश्क़ की बाजी हारी
इज्जत भी सारी हारी
हमने तो प्यार में
हां यार सारी खुशियां वारी
तुझको भुला के देखा
हसी मैं छुपा के देखा
तुझे हम ना भूल पाए
जान गयी ये दुनिया सारी
माना ये तू साथ नहीं आ गयी है दूरी
इश्क़ सारे पूरे हो ये नहीं है जरुरी
बस करू दुआ तू जाने मेरे प्यार को
जैसे समझा हूँ मैं तेरी मजबूरी
तू ख्वाहिश है किसी और की
संग हस रहा कोई और है
तू खुदा बना किसी और का
तुझे पूजता कोई और है
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
तुझे पाके खोने को मैं हो ना दू मुमकिन
मेरे संग खुदा है मेरा होगी कैसी मुश्किल
रखा है यकीन मैंने अपने प्यार पे
मेरे बिना राते तेरी कटे तारे गिन -गिन
तू जाना चाहे किसी और की
तुझे जानेगे मेरे नाम से
जो कुछ है तू मेरे बिन सनम कहु अलविदा इस शाम से
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है
तू इश्क़ है किसी और का
संग रेह रहा कोई और है
तू ज़िन्दगी किसी और की
तुझे जी रहा कोई और है.
यह तू इश्क है उदास गीत का अंत है। यदि आपको व्हाइट हिल संगीत के नए गाने के बोल में कोई गलती मिली, तो हमसे संपर्क करके फ़ॉर्म का उपयोग करके सही गीत भेजें।
यदि आप इसे प्यार करते हैं तो इस गीत को साझा करना न भूलें। Advance में धन्यवाद